PATNA : पटना सिटी के बहादुरपुर थाना की पुलिस ने शैदपुर इलाके में छापेमारी करके एक बड़े साजिश को अंजाम देने से बचा लेते है। दरसरल मामला यह है कि सरस्वतीपूजा के चंदा के नाम पर पिस्टल के नोक पर व्यापारी ,व्यवसाई वर्ग और कोचिंग संस्थान से रंगदारी वसूलने और हत्या के साजिश करने वाले गिरोह के दो सदस्य कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया की दो अपराधी रौशन और समीर सरस्वती पूजा चंदा के नाम पर हथियार का भय दिखाकर जबरन रंगदारी की योजना बनाई गई थी।आपको बता दें कि शराब कारोबारी और अपराधी प्रवृति के 20 लोग शामिल थी। इस गैग में चंदा वसूलने और एक युवक की हत्या करने की साजिश चल रही थी जिसकी गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर दो अपराधी को हथियार के साबुत और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।
इस गिरोह के सभी सदस्य हत्या ,लूट समेत कई अपराधिक कांडो में शामिल रहे हैं।और इसमें कई अभी अपराधी फरार चल रहे है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी में लगी हुई है।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट