PATNA :बिहार में प्रशासन एक्टिव मोड में नजर आती है। लेकिन फिर भी बिहार के क्राइम का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहा है। खबर पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बबुआगंज इलाके की है। जहां बाल सुधार गृह में बाल कैदियों के बीच में विवाद को लेकर आपस में जमकर मार पीट हुई । वहीं आपको बता दें कि ,जिसमें 10 बाल कैदी समेत सुपरिटेंडेंट भी घायल हो गया।
वहीं गंभीर रूप से घायल छह बाल कैदियों को इलाज के लिए NMCH भेजा गया। इसके साथ ही सुपरिटेंडेंट का इलाज निजी अस्पताल में हो रहा है। बताया जाता है कि ,किसी बात को लेकर बाल कैदियों के बीच मार पीट शुरू हो गई थी।जिसकी सूचना मिलने पर बाल कैदी गृह के सुपरिटेंडेंट बीच बचाव के लिए पहुंचे। जहां बीच बचाव में वो भी घायल हो गए।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट