PATNA CITY: बिहार में पूर्ण शराब बंदी है। शराब बंदी कानून को लेकर पटना सिटी में जागरूकता के साथ साथ कानूनी शिकंजा भी कसता जा रहा है। बाबजूद इसके अपराधी को न तो इस कानून का खौफ है और न ही इस कानून को तो़ड़ने का डर।
शराब पीने – बेचने और तस्करी को लेकर इस अभियान में अलग अलग थानों से 19 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। शराबबंदी की आड़ में गेसिंग का भी धंधा फल फूल रहा था जिसको लेकर पटना सिटी पुलिस ने मेहंदी गंज थाना क्षेत्र से चार शराबी पकड़े गए है।
वहीं पटना सिटी के चौक थाना ने गश्ती के दौरान दो शराब बेचने वाले अपऱाधियों को रंगे हाथ धड़ दबोचा है। इस मामले में बाईपास थाना क्षेत्र से एक शराब बेचने वाले अपराधी पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि इनसे से पहले भी शराब के चक्कर में जेल जा चूका है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट