PATNA: राजधानी पटना में दो युवकों के बीच रुपए के लेनदेन में एक युवक ने युवक को चाकू मारकर हत्या कर दिया है। पूरा मामला पटना सिटी चौक थाना इलाके के बटाउकुआं के पास की है। शनिवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे के करीब मोहम्मद इरफान से उसके दोस्त 750 रूपये मांगने आया था।
रूपये लेनदेन के मामले में दोनों के बीच बहसा बहसी के बीच आपस में मारपीट हुई। जिसे छुड़ाने के लिए मोहम्मद इफरान के पिता मोहम्मद शमशाद ने कोशिश की। लेकिन मोहम्मद इमरान के दोस्त रुपए नहीं देने पर चाकू मारकर मोहम्मद इरफान की हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर मोहम्मद इफरान के हत्या करने वाले युवक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। मो इरफान के पिता मोहम्मद शमशाद ने बताया है कि बेटे की हत्या करने वाले युवक को कड़ी सजा पुलिस दे। वहीं पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट