Patna City: साल 2022 के अंतिम दिन पटना सिटी के Baldwin Academy School में बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए छात्रों के बीच खेल-कूद प्रतियोगिता कराया गया। जहां छात्रों ने खेल के मैदान में अपने – अपने प्रतिभा को सामने लाया।
इसको लेकर सभी छात्रों में खासा उत्साह देखा गया। वहीं खेल के मैदान में होने वाले दौड़, वॉली वॉल, कराटे प्रतियोगिता में हजारों छात्रों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में अबल आने वाले छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी और गण मान्य लोग मौजूद रहे ।
आपको बता दें कि साल के अंतिम दिन से ठीक पहले Baldwin Academy School की तरफ से खास आयोजन किया गया था। जिसमें बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों को भी बुलाया गया था। पैरेंटस के बीच बच्चों ने खेल कूद प्रतियोगित में भाग लेकर जीत हार के बीच मैडल पाकर खुसी जाहिर की वहीं आयोजकों ने मानसिक रूप से बच्चों को तैयार रहने की बाते कहीं
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट