PATNA CITY: पटना सिटी की संस्था पाटलिपुत्र परिषद् द्वारा जल्ला के उद्यमशील किसान तथा जल्ला व शहरी क्षेत्र के सेतु रहे स्व०धनपत सिंह की 36वीं पुण्यतिथि पर लगभग चार सौ ज़रूतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। मरची चौराहे पर स्व०धनपत सिंह की तैलचित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर हुआ।
इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए पटना सदर के ब्लॉक प्रमुख अमरजीत कुमार ने कहा कि स्व०धनपत बाबू जल्ला-क्षेत्र एवं शहर के बीच में एक मानव सेतु की तरह थे । उन्होंने आगे कहा कि इस ठिठुरन भरी सर्दी में स्व०धनपत बाबू के स्मृति में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण से अच्छा कार्य और कुछ नहीं हो सकता ।
सुप्रसिद्ध इतिहासकार विनोद कु०सिंह यादव ने कहा कि धनपत जी निश्चय ही एक दुर्लभ व्यक्तित्व के स्वामी थे।उन्होंने आगे कहा कि अपने पूर्वज अमर बलिदानी पूरनबाबू की तरह धनपत जी ने स्वयं को समाज के लिए सर्वात् मना समर्पित कर दिया।
इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए संस्था पाटलिपुत्र परिषद् के महासचिव संजीव कुमार यादव ने कहा कि स्व०धनपत जी ऐसे अनेकानेक युवाओं की शिक्षा और नौकरी प्राप्ति में सहायक बने जिनकी जीवन नैया रुपयों के अभाव में डगमगा रही थी।
अपने अध्यक्षीय संबोधन डॉ०त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा ने कहा कि नई सड़क स्थित उनका निवासस्थान जल्ला क्षेत्र के किसान परिवारों और विद्यार्थियों के लिए न केवल प्रमुख आश्रय स्थल था बल्कि बीमारी एवं खरीदारी के समय एक सर्वप्रमुख स्थान भी।
उन्होंने आगे कहा कि स्व०सिंह ने ऐसे सैकड़ों गरीब बेटियों का विवाह कराया जिनकी शादी अन्यथा मुश्किल थी। यह विशेष रूप से उल्लेख्य है कि मान्य अतिथियों ने मरची चौराहे का नामकरण धनपत सिंह चौक करते हुए नामपट्ट का अनावरण किया।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट