पटना: राजस्थान के कोटा शहर से अपनी बेटी को पटना लेकर आने वाले मामले में हिसुआ के बीजेपी विधायक अनिल सिंह के दोनों बॉडीगार्ड को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया। एडीजी ने इस बात की जानकारी दी।
ज्ञात हो कि विधायक अनिल सिंह सरकारी गाड़ी से अपनी बेटी को कोटा से पटना लेकर आये थे। मामले में विधायक ने अपने ड्राइवर को दोषी करार दिया था और दोषी निलंबित भी हुए। अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बॉडीगार्ड को निलंबित कर दिया गया है।