द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में रामनवमी के पावन पर्व पर भव्य शोभायात्रा पटना जंक्शन के हनुमान मंदिर से निकाली गई. रामनवमी पर पटना राममय हुआ. पटना की सड़कों पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रह है. बड़े से रथ पर श्रीराम का भव्य पोस्टर लगा हुआ है. साथ ही इस भव्य यात्रा में नेता से लेकर महिला और पुरुष श्रद्धालु सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. सभी लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं. जय श्रीराम के जयघोष से पटना गूंज उठा है.
बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन भी मौजूद हैं. डाकबंगला चौराहा पर रात में कार्यक्रम भी होना है. डाकबंगला चौराहा की सजावट देखते ही बन रहा है. पूरा चौराहा को अलग तरह से सजाया गया है. 45 झाकियां आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पटना हनुमान मंदिर से डाकबंगला चौराहा रामनवमी का भव्य शोभायात्रा पहुंच चुका है. झांकी में शामिल श्रद्धालु लगातार जय श्रीराम के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. कंकड़बाग से पहला झांकी डाकबंगला पहुंचा. झांकी में घोड़े और ऊंट भी शामिल है. सरकार ने प्रशासन की पूरी व्यवस्था कर रखी है. शोभायात्रा को लेकर कई पुलिस प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर था.
दरअसल, शनिवार की रात से ही पटना के महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतार देखने को मिल रही थी. सभी श्रद्धालु रात 12 बजे का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही भगवान का पट खुला जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा. कोरोना महामारी के पश्चात् आज दो साल बाद लोग भगवान राम की आस्था में लीन होने के लिए तत्पर दिखाई दिए. श्रद्धालुगण तेज धुप में भूखे-प्यासे करीब दो-तीन किलोमीटर लंबी लाइन में खड़े होकर जय श्रीराम के नारे लगाते दिखाई दिए.
हनुमान मंदिर से लेकर जीपीओ गोलंबर तक श्रद्धालुओं की लंबी भीड़ के लिए सुरक्षाकर्मियों द्वारा इंतज़ाम मुहैया किया गया. किसी भी अनहोनी या दुर्घटना को टालने के लिए जिला प्रशाशन के द्वारा नियंत्रण कक्ष भी बनाए गए. साथ ही साथ प्राइमरी इमरजेंसी अस्पताल का भी पुख्ता इंतज़ाम किया गया. पटना जंक्शन के पास से गुजरने वाले सभी वाहनों को नियंत्रित किया गया ताकि लोगों को किसी भी तरीके की परेशानियों का सामना न करना पड़े. बड़ी संख्या में इकठ्ठा हुए लोगों के लिए प्रशाशन हर जगह मुस्तैद रहा.
आपको बता दें कि आज पूरे भारत देश में विष्णु के सातवें अवतार यानी प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. बिहार में भी इसकी धूम जोरों से देखने को मिली. पटना के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने लायक है. सभी भक्त अंजनी पुत्र हनुमान, जानकी, लक्ष्मण और श्रीराम के दर्शन के लिए सुबह से ही कतार में खड़े दिखे. लोगों में उत्सुकता व प्रेम दिखाई दिया.
विशाल भारद्वाज और संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट