द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन के बीच आज पटना एयरपोर्ट पर दो फ्लाइट्स पहुंचने वाली है. ये दोनों दो विशेष चार्टर्ड विमान हैं जो लैंड करेंगे. पहला चार्टर्ड मुंबई से सुबह 7 बजे टेकऑफ हो चुका है और पटना एयरपोर्ट पर 9.15 बजे लैंड करेगा और दस बजे रवाना होकर 12.15 बजे मुंबई पहुंच जाएगा.
दरअसल, यह विमान ओएनजीसी ने हायर किया है. इन 110 लोगों को सुबह में साढ़े छह बजे ही पटना एयरपोर्ट पर बुला लिया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए इन्हें विमान तक ले जाया जाएगा. ये यात्री केवल हैंड बैगेज ही ले जा सकेंगे. सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं. बैगेज को पहले सेनेटाइज किया जाएगा यही नहीं इन यात्रियों को मास्क और ग्ल्वस पहनकर आने को कहा गया है. इनके मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप रहना जरूरी है जिसमें उन्हें ग्रीन दिखने पर ही जाने की इजाजत दी जाएगी.
सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती कर दी गई है. स्क्रीनिंग करने वाले कर्मी पीपीई किट पहनें रहेंगे. सबों की जांच होने के बाद बस से ले विमान तक ले जाया जाएगा. एक बस में 15 से 20 यात्री ही सवार रहेंगे ताकि सोशल डिस्टेंसिंग रहे.