PATNA: आखिर सीएम नीतीश का दिल पसीजा और मोतिहारी में हुए शराब की मौतों पर दुख जताते हुए सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान कर ही दिया…मृतक के परजनों को चार चार लाख रूपये मुआवजा राशि देने का ऐलान कर दिया। पीड़ित परिवार को सरकार चार चार लाख रूपये मुआवजा देगी।
इसके साथ ही सीएम नीतीश ने कहा कि 2016 के बाद से शराब से जितनी मौते हुइ है उनके पीड़ितो को चार चार लाख रूपये मुआवजा राशि दी जाएगी…आपको बता दे कि इससे पहले शऱाब से सभी मौत पर सीएम यही कहते रहे हैं कि जो पीएगी वो मरेगा…पीना गलत बात है…शराबबंदी कानून वाले राज्य में पीना गुनाह है गैर कानूनी है मगर आज बैक फुट पर आते हुए सीएम ने चार चार लाख रूपये के मुआवजे के साथ दुख जताया है यह बड़ी बात है।
स्वर्गीय विवेकानन्द झा जयंती के मौके पर सीएम ने यूपी में हुई अतीक और उसके सहयोगी की हत्या को गलत करार देते हुए यूपी के कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा किया है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट