PATNA: पटना के दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी इलाके में आज उस समय अफरातफरी मच गई जब 3 दिन पहले जिस शख्स की हत्या का केस पुलिस ने दर्ज किया था और मृतकों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया था । वह वापस लौट आया ।
लौटे शख्स को देखने के लिए इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई जिन 3 सहोदर भाइयों को हत्या का नामजद आरोपी बनाया गया था। वह भी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए।
काफी देर तक इलाके में गहमागहमी बनी रही। बाद में पुलिस लौट आये शख्स के परिजनों और को अपने साथ ले गई। अब पुलिस उस शख्स का पता लगाने में जुट गई है जिसकी अंतिम संस्कार परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था । 3 लोगों को हत्या का आरोपी बनाकर थाना में केस कर दिया था ।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट