PATNA: पार्षद पति निलेश मुखिया के निधन के बाद पूरे इलाके में गम का माहौल है और ऐसे में पाटलिपुत्र गोलंबर के निकट स्थित सारे मार्केट को बंद कर दिया गया है। लोग पूरी तरह से पार्षद पति के निधन से दुखी हैं और खुद उन्होंने स्वेच्छा से मार्केट को बंद कर अपना दुख प्रकट किया है।
फिलहाल निलेश मुखिया के शव का दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। आज देर रात या फिर कल सुबह उनका शव पटना पहुंचेगा। उसके बाद परिवार के द्वारा पूर्व मुखिया का दाह संस्कार पटना में ही किया जाएगा।
स्थानीय और दुकानदारों का कहना है कि वह काफी अच्छे व्यक्ति थे। कभी किसी धर्म और जाति विशेष को लेकर भेदभाव नहीं किया और उनका निधन हमारे लिए एक अपूरणीय क्षति है। जिसकी कभी पूर्ति नहीं हो सकती।
लोगो ने पटना पुलिस से आग्रह किया है की जल्द से जल्द जो फरार अपराधी हैं उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाए उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट