हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोविड वार्ड में अव्यवस्था के खिलाफ गुरूवार को कोरोना संक्रमित इलाजरत मरीजों ने भूख हडताल पर चले गये. कोरोना यह जानकारी कांग्रेस पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरजीत नागवाला ने दिया है. उन्होंने बताया कि यहां रह रहे मरीजों का नियम परिनियम के तहत न इलाज हो रहा है न भोजन की व्यवस्था किया जा रहा है. कोरोना सेंपल की जांच में भी काफी अनियमितता बरती जा रही है.
सुरजीत नागवाला ने बताया कि गुरूवार को सुबह नास्ता हम सभी मरीज वापस कर दिये हैं. उन्होंने कहा कि हॉस्पीटल के शौचालय, पेयजल और रात में बिजली की व्यवस्था ठीक नहीं है. कई मरीज कोरोना संक्रमित नहीं होने पर भी कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया. इसका रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया. आयुष्मान योजना के तहत भी बेहतर पारदर्शिता नहीं अपनायी जा रही है. मरीजों के बीच भी भेदभाव हो रहा है. उन्होंने इलाजरत मरीजों की पीडा भी सार्वजनिक किया है.