BHAGALPUR – सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पटेलनगर गांव मे देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को तीन गोली मारकर हत्या कर दिया गया हैं। वहीं मृतक युवक के पिता जंगली यादव ने बताया कि हमारा घर विशौनी मुरारका कॉलेज के समीप हैं। हमारे पुत्र सुमन कुमार (उम्र 20) को पटेलनगर गांव मे अज्ञात अपराधियों ने देर रात तीन गोली मारकर हमारे पुत्र सुमन कुमार कि हत्या कर दी।
साथ ही मृतक के मां देवावती देवी ने बताया कि एक साल पुर्व से पडोसी से झगड़ा चल रहा था। उन्ही लोगों ने धमकी दि थी। वहीं लोग घटना का अंजाम दिया है।वहीं घटना कि सुचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को देने पर घटना स्थल पर थानाध्यक्ष लाल बहादुर दल बल के साथ पहुचकर घटना कि छानबीन मे गए है। मौके पर फोरेंसिक टिम पहुंचकर घटना कि छानबीन मे जुट गई हैं। वहीं सूत्रों से पता चला हैं देर रात पटेलनगर गांव के घटना स्थल के समिप जुआ का खेल चल रहा था वही दस लोगों के साथ आपसी विवाद होने पर युवक को गोली मार कर हत्या कर दी गई और अपराधी मौके से फरार हो गए।
भागलपुर / सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट