SASARAM: शनिवार के बड़ी रेल दुर्घटना उस समय टल गई जब तेज आवाज के झटके के सात महाबोधि एक्सप्रेस की दो बोगियां पीछे छूट गई। पीछे रह गई बोगियां थोड़ी दूर चलकर रूक गई। यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।
सासाराम जंक्शन से पहले महाबोधि एक्सप्रेस के स्पीड पर अचानक ब्रेक लगने से हड़कंप मच गया। जब उसके प्रेशर से कम्पलीन अलग होकर इंजन से बोगी दो हिस्से में हो गए हैं।
पंडित दीनदयाल गया रेलखंड के सासाराम जंक्शन पर पहुंचने से पहले पायलट धाम के सामने महाबोधि एक्सप्रेस के स्पीड पर ब्रेक लगने से हड़कंप मच गया।
हालांकि इस हादसा में कोई हताहत नहीं हुआ है। बताया गया कि गया से नई दिल्ली जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस अपलाइन में सासाराम जंक्शन पर पहुंचने से पहले उसके स्पीड पर ब्रेक अचानक लग गया।
जिसकी सूचना पर पहुंचे रेल प्रशासन पुलिस ने प्रेसर से अलग हुए कंप्लीन को दुरुस्त कर के महाबोधि एक्सप्रेस को रवाना किया । गया से सासाराम जंक्शन पहुंचने से पहले पायलट धाम सासाराम के पास महाबोधि एक्सप्रेस के स्लीपर संख्या 8 तथा 9 अलग हो गए।
बताया गया कि ट्रेन के बोगी में लगे प्रेशर पाइप के कारण कंप्लीन अलग हो गया। जिससे अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। सासाराम स्टेशन प्रबंधक ने मौखिक रूप से बताया कि प्रेशर के कारण कंप्लीन अलग हो गया। जिससे स्लीपर बोगी संख्या 8 तथा 9 अलग हो गए ।हालांकि कोई हादसा नहीं हुआ है। ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया है।
सासाराम से अमित कुमार की रिपोर्ट