पुलिस और पब्लिक के सहयोग से दूर-दराज से आ रहे राहगीरों को पुलिस प्रशासन के द्वरा चकाई मुख्य चौक पर खाना,पानी हाथ धोने में लिए साबुन,हैंडवॉश देकर उन्हें अपने घर की ओर भेजा जा रहा है।

वही चकाई थाना के थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी ने भी बाहर से आये राहगीरों, मजदूरों को भोजन का पैकेट देकर बाहर से आये लोगो को हर संभब सहायता करने की बात कही । भोजन की व्यवस्था समाज सेवी यमुना वर्मा के द्वारा किया गया था वही सहयोग के रूप में चकाई प्रखण्ड के आम जनता ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया । वही प्रमुख रूप से भाजपा जिला प्रवक्ता धर्मबीर आनन्द और मीडिया से जुड़े विकास कुमार ने भी अहम भूमिका निभा रहे है.

चकाई से अमित कौशिक