JAMUI: सिमुलतला समेत जमुई और बांका के कई छोटे स्टेशनों का जल्द कायाकल्प होगा। सुंदरीकरण, डिस्प्ले बोर्ड, पेयजल, शौचालय व साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाएगी। कुछ स्टेशनों पर फुटओवर ब्रिज का भी निर्माण कराया जाएगा इसके लिए रेलवे ने कवायद शुरू कर दी है।
सोमवार को मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य छितिज कुमार ने सिमुलतला चंदन कटोरिया जैसे छोटे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए स्टेट पेयजल समेत अन्य समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में रेलवे के जोनल स्तर के सभी बड़े अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने इन समस्याओं का शीघ्र समाधान का भरोसा दिया।
अधिकारियों के सामने रखा इन मांगो को
मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य ने सिमुलतला स्टेशन पर 13019 बाघ एक्सप्रेस, सियालदह बलिया एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस के ठहराव का मुद्दा उठाया। जसीडीह स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर शौचालय और पेयजल की समुचित व्यवस्था करने की मांग भी उठाई। तिलवा हॉल्ट, चांदन, भलुआ हॉल्ट पर पेयजल और शौचालय की व्यवस्था करने की मांग उठाई।
मेमू ट्रेनों के समय में बदलाव करने का मिला आश्वासन
जसीडीह बांका रेल सेक्शन पर अभी एक जोड़ी मेमू ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। इस के समय में बदलाव करने का मुद्दा भी मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक में उठाई गई। जिसपर drm ने अपनी सहमती दी I क्षितिज कुमार ने कहा कि सुबह और शाम ट्रेन का परिचालन होने से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिलेगा।
सिमुलतला स्टेशन परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित की जाए। सिमुलतला स्टेशन के प्लेटफार्म पर पानी का स्टॉल लगाया जाए और साथ ही स्टेशन परिसर का सुंदरीकरण किया जाए। बांग्ला भाषा में भी सिमुलतला स्टेशन में स्टेशन का नाम डिस्प्ले किया जाए । इस दौरान रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जीआरपी स्टेशन का निर्माण जसीडीह और भागलपुर रेल खंड पर किया जा रहा है। इसका काम चल रहा है।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट