PATNA: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने खुले तौर पर कहा कि बिहार में ताड़ी खुलना चाहिए। महागठबंधन में होने के बाबजूद अपनी ही सरकार पर शराबबंदी पर पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सवाल उठाते रहे हैं।
जिसको लेकर बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने भी सहमति जताई है और कहा है खोलें या ना खोलें यह उनकी मर्जी है। बिहार के राजा हैं। लेकिन उनको वैकल्पिक व्यवस्था जरूर करनी चाहिए। वहीं नीतीश कुमार ने जिस तरीके से वन नेशन वन टैरिफ की बात कही है। इसको लेकर नवल किशोर यादव ने कहा जब 17 साल तक भाजपा के साथ गोद में बैठे थे उस वक्त खाली ही ही ही हंसते थे।
भाजपा एमएलसी नवल किशोर यादव ने यह भी कहा कि पासी समाज ताड़ी नहीं उतारेगा, यादव दूध नहीं निकालेगा त क्या हीरा का व्यापारी बन जाएगा क्या इ लोग । सीएम नीतीश के शासनकाल में तो हाजत में कैदी भी जाम से जाम छलकाते हैं।
यही है सीएम का शराबबंदी कानून। बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह फेलियर है। दुकान भले ही बंद है लेकिन हर घर शराब होम डिलीवरी हो रही है यह किसी से छिपी नहीं है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट