PATNA: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने सांसद चिराग चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि रामविलास पासवान अपने भाषण में अक्सर यह कहा करते थे कि ” सड़क पर वही जानवर मरता है जो डिसीजन नहीं ले पाता कि हम पूरब जाएं या पश्चिम जाएं”।
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने सांसद चिराग पासवान से सवाल पूछते हुए मीडिया से बातचीत में कहा कि वह एनडीए गठबंधन में है या यूपीए गठबंधन में। चिराग पासवान एनडीए के लिए प्रचार कर रहे हैं, इस पर पशुपति पारस ने कहा कि यही तो मेरी लड़ाई थी।
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि यही तो हमने चिराग पासवान से कहा था “चुनाव के समय, कि आप एनडीए से चुनाव लड़े, लेकिन चिराग पासवान ने डिसीजन अकेले लड़ने का लिया।”हमारे पांचों सांसद की एक ही राय थी कि हम एनडीए के साथ चुनाव लड़े। वही केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि अगर केंद्र में चिराग पासवान मंत्री बन गए तो हम उनका स्वागत करेंगे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट