रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक सीता सोरेन वामपंथी मजदूर संगठन एटक की प्रदेश उपाध्यक्ष बनाई गई हैं. इससे पार्टी में उबाल है. क्योंकि झामुमो का अपना मजदूर संगठन है. सीता सोरेन के एटक से जुड़ने पर पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उनसे सात दिन में जवाब मांगा गया है.
हालांकि पार्टी के पदाधिकारी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे हैं. नोटिस के बारे में सीता सोरेन ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. मीडिया के माध्यम से शोकॉज जारी होने की सूचना मिलने के बाद मैं भी इसकी सत्यता जांचने में लगी हूं.
पार्टी सूत्रों के अनुसार जामा विधायक सीता सोरेन के एटक में शामिल होने के बाद झामुमो के कई विधायकों और नेताओं ने इसकी शिकायत गुरुजी से की. वैसे समय-समय पर सीता सोरेन की कई गतिविधियों से झामुमो में असंतोष के संकेत काफी दिनों से मिल रहे हैं. कुछ माह पहले सोशल मीडिया पर वह राज्य सरकार कोस रही थी. इतना ही नहीं, पार्टी मुख्यालय में उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए कई दिनों तक जनता दरबार भी लगाया था.
गौरी रानी की रिपोर्ट