PATNA: नई सरकार के गठऩ के साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव काम पर लग गए हैं। राजद ने पुरानी प्रवक्ताओं की लिस्ट को भंग कर दिया था। जिसे नए सिरे से जारी कर दिया गया है। नई सूचि में दो नए चेहरे शामिल किए गए हैं। खास बात यह है कि मृत्युंज तिवारी को पार्टी ने प्रवक्ता की सूची से बाहर कर दिया है। जो प्रायः पार्टी कार्यालय के बाहर गाड़ी खड़ी कर पेड़ के नीचे दैनिक रूप से बयान देने के लिए जाने जाते थे।
राजद प्रवक्ताओं का मनोनयन
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने लिस्ट जारी करते हुए बिहार प्रदेश प्रवक्ता की लिस्ट में मनेर के विधायक भाई वीरेन्द्र को पहला स्थान दिया है। वहीं चित्तरंजन गगन दूसरे नम्बर है। तीसरा नाम पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव का हो जो पार्टी का पक्ष मीडिया के सामने रखेंगे।
राजद की तरफ से महिला प्रवक्ता एज्या यादव जो राजद की पूर्व विधायक भी रह चूकी है। पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा को राजद प्रवक्ता की सूची में शामिल किया गया है जो नया चेहरा है। राजद विधायक सतीश कुमार दास को भी राजद प्रवक्ता के रूप में मनोनयन किया गया है। एजाज अहमद एवं रीतू जायसवाल को राजद का प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किया है।
आपको बता दे कि नई सरकार बनने से ठीक पहले राजद प्रवक्ताओं की सूची को रद्द कर दिया गया था। मनोनीत प्रवक्ताओं में पहले के छ: प्रवक्ता शामिल हैं। वहीं ऋषि मिश्रा और सतीश कुमार दास दो नये प्रवक्ता बनाये गये हैं।
पटना से अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट