मुंबई : भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. उन्हें और सिंगर गुरु रंधावा को हिरासत में भी लिया गया था, लेकिन बाद में बेल पर छोड़ दिया गया. उनके खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज हुई है. वह और रंधावा उन 34 लोगों में शामिल थे, जिन्हें एक क्लब में पुलिस ने रेड डालकर हिरासत में लिया था. उन सभी पर कोरोना नियम तोड़ने के आरोप हैं. वहीं सिंगर रैपर बादशाह और अभिनेत्री सुजैन खान पर भी एफआईआर दर्ज हुआ है.

ड्रैगन फ्लाइ क्लब मुंबई एयरपोर्ट के पास स्थित होटल मैरिएट में है. यह मायानगरी के पॉश क्लब में शुमार है. जानकारी के मुताबिक नाइट कर्फ्यू के बाद बाद भी इस क्लब में बेहद हाई प्रफाइल पार्टी चल रही थी. इसमें सुरेशन रैना के साथ-साथ बॉलिवुड के टॉप चेहरे भी शामिल थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरु रंधावा, बादशाह और सुजैन खान पार्टी में शामिल थे. सूचना मिलने के बाद देर रात मुंबई पुलिस ने क्लब पर छापा मारा. मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक रैना को छोड़कर बाकी सितारे क्लब के पिछले दरवाजे से भाग गए. मुंबई पुलिस ने सभी पर धारा 188 और महामारी ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
