भागलपुर: जिले के खंजरपुर के बढ़गाछ चौक के पास साथ में दो दोस्त बैठकर गांजा पी रहे थे। इसी दौरान एक ने दूसरे साथी को दो हज़ार रुपये देने को कहा, देने से मना करने पर गांजा काटने वाले चाकू से ही साथी को चाकू गोंदकर घायल कर दिया। फिर नशे की हालत में चाकू लेकर चौक के पास इधर-उधर घूमने लगा सूचना मिलते ही मौके पर बरारी पुलिस ने आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि बड़ी खंजरपुर निवासी राजकुमार महाल्दार को हनुमान घाट निवासी लुक्का यादव ने चाकू मार कर जख्मी कर दिया। घायल युवक का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है उसकी हालत गंभीर है जख्मी राजकुमार ने बताया कि मैं लुक्का दोनों गांजा पीने बैठे थे मैं गंजा काट रहा था इसी दरमियान यह वारदात हुई।
रिपोर्ट: शयामानंद सिंह