पटना : पटना रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर के पास ऑल इंडिया स्कूल अभिभावक संघ के बैनर तले राकेश रॉय संयोजक सह अध्यक्ष के अध्यक्षता में कारोना काल का निजी स्कूलों के द्वारा फीस वसूली के पैसों के लिए जूता पॉलिश किया गया. इससे पहले राकेश रॉय ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत पटना हनुमान मंदिर के पास मौजूद मोचियों को कोरोना से बचाओ के बारे में जानकारी दी. सभी को मास्क भी बांटे. इसके अलवा अभी जूता पॉलिश कराने वाले को भी मास्क बांटे.
राकेश रॉय ने कहा कि विगत चार महीनों से हमारी जनहित की लड़ाई जारी है. हमारे पास रोड मैप है कि कैसे सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाया जा सकता है. स्कूल माफियाओं का एक छोटा क्लास है. अभिभावकों का एक बड़ा मास है. चुकी अभी तक अभिभावकों का बिखराव है. जिसका फायदा स्कूल माफिया उठा रहे हैं. अभी शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी भी सिर्फ क्लास की सुनते हैं मास की नहीं. क्योंकि यहां सूटकेस नीति लागू है. जहां अभिभावक सड़क पर उतरकर अपनी बातों को शिक्षा मंत्री तक पहुंचाते हैं. वहीं स्कूल माफिया शिक्षा मंत्री के कानों में अपनी बात फुसफुसाते है. इसके चलते माफियाओं के दर्द को शिक्षा मंत्री बखूबी समझ पाते हैं पर अभिभावकों की नहीं.
अब हमलोग न्याय यात्रा को बिहार के साथ साथ देश के हर जिले में ले जाएंगे और हर जिले में वहां के अभिभावकों के साथ मिलकर संवाददाता सम्मेलन करेंगे. साथ ही कमिटी गठित होगी. उसके बाद हमलोग अभिभावकों के साथ हर जिला में सड़क पर उतरेंगे. हमलोग ने अभी तक रोहतास जिला में सवांदाता सम्मेलन कर वहां कमिटी गठित कर चुके है. जिलावार कार्यक्रम 14 अप्रैल से शुरू होगी.
हमारी जो पांच प्रमुख मांगे हैं वे निम्न हैं
- करोना अवधि का सभी निजी स्कूलों का सभी विद्यार्थियों का सभी प्रकार का स्कूल फीस माफ हो.
- सभी निजी स्कूलों में BPL केटोगरी के छात्रों का 25 प्रतिशत नामांकन व्येवाहरिक रूप से लागू हो तथा नामांकित छात्रों की सूची जिला अधिकारी, जिला शिक्षा पदाधकारी एवं संगठन को दी जाए.
- सभी स्कूलों में समान शिक्षा निती लागू करने के लिए NCERT पाठ्यक्रम ही लागू की जाए.
- स्कूल में बच्चो से संबंधित अपने सभी निर्णयों में अभिभावकों की सहमति जरूर ले, साथ साथ निजी स्कूलों में एक कमिटी बने जिसमें अभिभावकों में संगठन के प्रतिनिधि शामिल हो.
- शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार नियंत्रण और मनमानी रोकने हेतु सुधारात्मक उपाय के लिए शिक्षा नियामक आयोग का गठन हो.
जूता पॉलिश में शामिल अन्य प्रमुख लोगों में अखिलेश कुमार, सुजीत कुमार, हैदर अली, विजय कुमार, चंद्रशेखर आजाद, अनिल मौर्य, अमित कुमार, एडवोकेट रामकुमार, अजय प्रसाद और नीरज कुमार आदि मौजूद थे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट