गढ़वा : झारखंड के गढ़वा के संत पॉल एकेडमी के बच्चों के अभिभावकों की बैठक बालिका मध्य विद्यालय के मैदान के समीप हुई. जिसमें अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन द्वारा मनमाने ढंग से टयूशन फी बढ़ाने का विरोध किया तथा मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. अभिभावकों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा सरकार के निर्देश के विरूद्ध् मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है. टयूशन फी में 40 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी की गई है. साथ ही हिडन शुल्क लिया जा रहा है.
अभिभावकों की स्कूल प्रबंधन की चेतावनी
अभिभावकों का कहना है कि प्रबंधन द्वारा बच्चों की पुस्तक भी बदल दी गई है. जिससे अभिभावकों पर अधिक फी का बोझ बढ़ गया है. पुस्तक स्कूल प्रबंधन द्वारा बेचा जा रहा है तथा स्कूल को व्यवसाय बना दिया गया है. तीस रुपए के बुक का एमआरपी 360 रुपए प्रिंट कराकर अभिभावकों को लूटा जा रहा है. साथ की भवन शुल्क, विकास शुल्क समेत विभिन्न प्रकार की राशि की उगाही अवैध तरीके से की जा रही है.
उन्होंने कहा कि बगैर अभिभावकों के सहमति के स्कूल प्रबंधक द्वारा मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है तथा बच्चों एवं अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है. यदि इस पर जल्द निर्णय नहीं होता है तो हम इसकी शिकायत उपायुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से करेंगे. बैठक में ईश्वर प्रसाद कश्यप, कैलाश कश्यप, सुधीर कुमार तिवारी, दिवाकर मिश्र, चंदन कुमार, नीरज पांडेय, सच्चिदानंद सिंह, अनुज पांडेय, मुकेश कुमार ठाकुर, मंटू कुमार, महेश प्रजापति, नंदलाल पांडेय, अनुप कुमार, विकास सोनी और विक्रांत कुमार आदि उपस्थित थे.
स्कूल प्रबंधन ने रखा अपना पक्ष
हम बेहतर शिक्षकों के साथ अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं. इसके लिए मात्र 200 रुपये टयूशन फी की बढ़ोत्तरी की गई है. मगर कुछ अभिभावक गुटबाजी एवं राजनीति कर इसमें बाधा डालना चाहते हैं. उन्हें बच्चों की पढ़ाई से मतलब नहीं है. स्कूल प्रबंधन न्यूनतम शुल्क में बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहा है. लगाए गए सभी आरोप गलत हैं.