द एचडी न्यूज डेस्क : जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस किया. जाप सुप्रीमो ने मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बरस पड़े. पप्पू ने जातीय जनगणना को लेकर सीएम नीतीश को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना उनका आखरी पत्ता होगा. उन्होंने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा.
पप्पू यादव ने तेजस्वी को अनुकंपा वाला नेता बताया. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हमेशा किंग मेकर की भूमिका में रहे. लालू यादव की सरकार बिहार में थी तो उन्होंने जातीय जनगणना क्यों नही कराई. केंद्र में रेल मंत्री रहे और गठबंधन की सरकार थी. केंद्र में तो थे लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलाया. जातीय जनगणना क्यों नहीं कराया.
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने जब बोल दिया है कि वो जातीय जनगणना कराएंगे तो फिर तेजस्वी यादव जनता को गुमराह करने के लिए पैदल मार्च और मुख्यमंत्री से मिलने का बहाना क्यों करते हैं. पिता के अनुकंपा पर चुनाव जीतना और बिहार के लोगों के साथ विश्वासघात किया. बिहार के बंटवारे में राजद ने विश्वासघात किया. बिहार में पलायन पर इन्होंने विश्वासघात किया है और अब जातीय जनगणना पर विश्वासघात कर रहे हैं.
पप्पू ने बिहार में ही किसी भी परीक्षा का पेपर लीक क्यों होता है. पूर्व सांसद रंजन यादव के समय से जो भी बीपीएससी की बहाली हुई है, उसकी जांच सीबीआई से करने की मांग की. सत्ता पक्ष और विपक्ष बीपीएससी परीक्षा जांच को लेकर दिग्भ्रमित क्यों कर रहे हैं. पप्पू यादव ने कहा कि छोटे लोगो को इसमें फंसाया जा रहा है और बड़े-बड़े पदाधिकारियों को बचाया जा रहा हैं. पप्पू ने आरोप लगाया कि बिना पैसे के गरीब के बच्चे किसी सरकारी में नहीं जा पाते. इस मुद्दे ने सत्ता पक्ष और विपक्ष ने दबाने की कोशिश की है. इसीलिए इसकी पूर्ण जांच में सीबीआई से करवाने की मांग करता हूं.
उन्होंने पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग पर भी सरकार की संलिप्ता पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि नल-जल और पीडब्ल्यूडी जैसे घोटाले की फाइल जलाया गया है, ये आग लगी नहीं है लगाया गया है. उन्होंने कहा कि बार-बार आग बिहार के सचिवालय में ही क्यों लगती है, किसी और अन्य राज्य में क्यूं नही लगती. उन्होंने कहा कि जब सरकार एक सचिवालय को नहीं बचा सकते तो बिहार को कैसे बचा सकते हैं. सरकार में नैतिकता खत्म है. जाप नेता ने कहा कि बिहार सरकार ने चुनाव के समय जो बहाली की बात की थी उसका क्या हुआ. आज भी विद्यार्थी सड़क पर नौकरी के लिए भटक रहे हैं. बिहार के नवजवानों में गुस्सा बैठा है. कोचिंग संस्थानों के मालिकों पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग भ्रष्टाचार के जनक है.
जाप सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी के पोस्टर को लेकर हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी पैसा लेकर भूमिहार को टिकट दिया. यादव और अतिपिछड़ा समाज में कोई पैसा देने वाला नहीं था, इसलिए उन्हें टिकट नहीं दिया गया. जातीय जनगणना पर पप्पू ने कहा कि बिहार में अगर जातीय जनगणना होगी तो जनगणना होते ही पिछड़ा और अतिपिछड़ों का मुख्यमंत्री बनाएंगे. नीतीश कुमार कहते हैं कि कुर्मी से ज्यादा संख्या बिहार में कुशवाहा की है तो नीतीश कुशवाहा समाज में से मुख्यमंत्री की घोषणा क्यों नहीं करते हैं.
उन्होंने कहा कि पप्पू यादव अगर सत्ता में आते है तो एजुकेशन और हेल्थ विभाग में आरक्षण नहीं रखा जाएगा. उन्होंने तेजस्वी यादव से कहा कि वो जातीय जनगणना के लिए बिहारवासियों को गुमराह कर रहे हैं. अगर वो सच में चाहते हैं कि जातीय जनगणना के आधार पर आरक्षण मिले. सबसे पहले वो अपने पार्टी में अत्यधिक संख्या में पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज से आने वाले लोगों को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करे.
यह भी देखें : https://youtu.be/gG-jsTnqJ6E
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट