द एचडी न्यूज डेस्क : जाप प्रमुख व पूर्व सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार के स्वर्ण व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं. पप्पू ने कहा कि बिहार के व्यापारी यहां की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. अरबों का टैक्स इस सरकार को देकर भी अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. आए दिन होने वाले लूट और छिनैती की घटनाओं में सबसे ज्यादा पीड़ित यदि कोई होता है तो वह स्वर्ण व्यापारी या इससे जुड़े कारोबारी होते हैं. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बाकरगंज जाकर स्वर्ण व्यपारियों से मुलाकात कर ही.
उन्होंने कहा कि गांधी मैदान थाना के पीछे स्वर्ण व्यवसाई से करोड़ों की लूट पाट हो जाती है, अभी तक कई अपराधी पकड़ा नहीं जाता है. नेता और प्रशासन सभी लोग अपराधियों का संरक्षण देतें हैं. बिहार मे अपराधियों की समानांतर सरकार चल रही हैं. एम एल सी चुनाव में माफियाओं को टिकट देने वाली पार्टी आम नागरिक को सुरक्षा नहीं प्रदान कर सकती हैं.
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अपराधियों को बंदूक का लाइसेंस मिलता है और व्यपारियों को नहीं मिलता हैं. हर तरफ अराजकता का माहौल हैं. जन अधिकार पार्टी व्यपारियों की सुरक्षा की लड़ाई लड़ेगी. इसके लिए जल्द ही डीजीपी से मिलकर स्वर्ण व्यपारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट