पटना: बिहार में कोरोना की रफ्तार तेज हो चुकी है। महामारी के खतरे के बीच तमाम पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी है। सत्ताधारी बीजेपी औरल जदयू चुनाव को लेकर कुछ ज्यादा ही सक्रिय दिख रही है। एक तरफ कोरोना रोज सैकड़ों को अपने गिरफ्त में ले रहा है और लोग ईलाज के अभाव में तड़प तड़पकर दम तोड़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ चुनावी शोर सुनाई पड़ रहा है।
हालात की गंभीरता को देखते हुए पूरा बिहार सहमा हुआ है। लोग कह रहे हैं कि ऐसे में वक्त में चुनाव नहीं कराया जाना चाहिए. अब इस कड़ी में नया नाम पप्पू यादव का जुड़ चुका है. पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए वह निर्वाचन आयोग से चुनाव स्थगित कराने की मांग करेंगे। अगर आयोग की तरफ से अमल नहीं किया गया तो वह इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे।
