BIHAR: जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव लगातार शराब से हुई मौत के परिजनों से मुलाकात कर रहे है। इसी कड़ी में आज पप्पू यादव छपरा के फुलवरिया नोनिया टोला पहुंचे जहां शराब से हुई मौत के बाद परिजनों से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने संवेदना प्रकट करते हुए बिहार सरकार पर निशाना साधा। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा के तौर पर अपनी तरफ से दस दस हजार रूपये भी दिए।
आर्थिक मदद करते हुए पप्पू यादव ने बिहार सरकार की शराबबंदी कानून को पूरी तरह फेल बताया है। उन्होंने कहा ”गुजरात मॉडल हो या बिहार, हर जगह जहरीली शराब से लोगों का मरना सरकार के शराबबंदी पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। कल पटना में, तो आज छपरा के फुलवरिया नोनिया टोला आए हैं, जहां जहरीली शराब पीने से 7 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
आखिर कौन है इसका जिम्मेदार? सत्ता और विपक्ष दोनों से शराब माफिया को संरक्षण हासिल है। अधिकारी शराब बिकवा रहे हैं। तभी बिहार में शराबबंदी फेल हुई है। अभी हमने यहाँ मृतकों के परिजनों को 10 – 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद की है, क्योंकि उनकी माली हालत ठीक नहीं है।”
आपको बता दें कि सारण जिले में पिछले दो दिनों में अबतक जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हुई है। शराब पीने वाले दर्जनों लोग अभी इलाज करवा रहे है। कुछ सारण जिले में अस्पताल में भर्ती है तो कुछ को पटना के पीएमसीएच में भर्ती हैं।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट