द एचडी न्यूज डेस्क : जाप प्रमुख व पूर्व सांसद पप्पू यादव पटना के गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के नीचे सैकड़ों किसानों और आम लोगों के साथ-साथ पार्टी के नेताओं के साथ एकदिवसीय अनशन पर बैठे. पप्पू यादव के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ इस अनशन में शामिल हुए.
आमरण अनशन पर बैठे पप्पू यादव ने गुरुवार की रात गाजियाबाद बॉर्डर पर हुए हंगामे मामले को लेकर बोलते हुए कहा कि आखिरकार किसान संगठनों के बीच जाने वाला सिद्धू कौन है. किस हैसियत से उसमें किसानों के आंदोलन को खत्म करने की साजिश रची है. दूसरी और पप्पू यादव ने एकदिवसीय अनशन के जरिए दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर पर बैठे किसानों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की है. सरकार से जल्द से जल्द इस बिल को वापस लेने की मांग भी की है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट