द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वैक्सीन पर पप्पू यादव ने बड़ी बात कही है. वैक्सिनेशन पर जाप प्रमुख व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि ये वैक्सीन भारत के जनतंत्र का है ना कि बीजेपी का पैकेज है. वैक्सीन पहले भारत और बिहार के 13 करोड़ लोगों को दीजिए. बाद में पप्पू यादव या और लोगों को दें.
देश के वैज्ञानिकों ने भारत की 130 करोड़ जनता के लिए यह वैक्सीन तैयार की है. लेकिन बीजेपी की आड़ में राजनीति और मार्केटिंग होगी उसको हम नकारते है. ऐसी वैक्सीन नहीं चाहिए. जिसमें बीजेपी वैज्ञानिकों का सम्मान नहीं करे और वैक्सीन को बीजेपी का बना दें ऐसा नहीं चाहिए. लव जेहाद पर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने यूपी के सीएम से सवाल पूछा कहा कि कृष्णऔर राम इन लोगों की प्रेम कथा को भी लव जेहाद कहेंगे. लव जेहाद के आर में नफरत पैदा करने की इजाजत नही है. दो व्यक्ति के आजादी को आप खत्म नही कर सकते है.
पूर्व सांसद ने किसान बिल को लेकर केंद्र सरकार पर फिर से निशाना साधा. वहीं किसान बिल के विरोध में लगातार आंदोलन करने की चेतावनी दी. पूर्व सांसद ने 23 जनवरी को जाप के युवा समभाग के द्वारा राजभवन मार्च करने और 26 जनवरी को राज्य के सभी जिलों पर ट्रैक्टर रैली करने की भी बात की.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट