द एचडी न्यूज डेस्क : जन अधिकार पार्टी (जाप) के सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव गुरुवार की रात पटना में दर्दनाक हादसे को लेकर आज उनके परिवार वालों से मिलने पहुंचे. वहीं पप्पू यादव उनके परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त किए, साथ ही उच्चस्तरीय जांच की मांग की. ताकि इस हृदयविदारक घटना का सच्चाई सामने आ सके.
आपको बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार की रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले को बहादुरपुर थाना क्षेत्र की है, जहां रामकृष्ण कॉलोनी स्थित पांच मंजिला मकान से युवक ने 12 वर्षीय शालोनी एवं 10 वर्षीय शालू को छत से फेंक दिया गया था. इस घटना में एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरी बच्ची पीएमसीएच में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है. इधर, घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. पब्लिक ने घटना में शामिल एक युवक को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया, लेकिन तत्काल ही पुलिस ने पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया.
आरोपी के पास से हथियार बरामद
बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने में दो युवक शामिल थे, जिसमें से एक भागने में सफल हो गया. जबकि दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक के पास से धारदार हथियार बरामद हुआ है. युवक कहां का है, कौन है और बिल्डिंग में कैसे आया, इसकी किसी को जानकारी नहीं है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट