PATNA:राजीव नगर में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. अब इस अभियान में सियासत का रंग भी देखने को मिल रहा है. तमाम बिपक्षी पार्टिया इसे गलत करार देते हुए सरकार पर आरोप लगा रही है. बही जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव भी आशियाना के आतिक्रमण के इलाके में पहुचे जहाँ उन्होंने सरकार के इस फैसले की घोर निंदा की . उन्होंने कहा कि राजीव नगर और नेपाली नगर की जनता सिस्टम की गलती का खामियाजा क्यों भुगते।
दोषी सरकार और उनके पदाधिकारी हैं। इस मामले को लेकर लगातार मैं उपमुख्यमंत्री से बात की है। यहां डर और आतंक का वातावरण है। लोकतंत्र में सरकार जनता के द्वारा जनता के लिए होती है। राजीव नगर और नेपाली नगर की जनता को बक्श दीजिये। इस समस्या का समाधान बातचीत से निकाला जाए। सरकार अपनी गलतियों की सजा हजारों परिवार को नहीं दे सकती है।
मैं यहां की जनता के साथ हूं। जब रविशंकर प्रसाद, संजीव चौरसिया के नाम से रोड बना है। सरकार ने बिजली भी दी है। यहां के लोग भी टैक्स देते हैं। फिर आज यह दमन पूर्वक कार्रवाई क्यों? यह हिटलर, मुसोलिनी और तानाशाही की इंतहां है। इससे बुरे हालात नहीं हो सकते हैं। सारे लोग मौत के भय में हैं। मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि इसको रुकवा दीजिए।
REPORT BY VISHAL BHARDWAJ