PATNA: अंबेडकर छात्रावास पर हुई गोलीबारी में विशाल नाम का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिनका ईलाज PMCH में चल रहा था। फिर IGIMS के बाद अब एम्स पटना में इलाज चल रहा है।
दिल्ली से पटना लौटते ही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने एयरपोर्ट से उतरतने के बाद सीधा एम्स पहुंचे। जहां उन्होंने बाताया कि सबसे पहले हमने इस बच्चे से मुलाकात की।
उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और डॉक्टरों से उनकी जान बचाने का आग्रह किया। मौके पर उनके परिजनों से भी मुलाकात की और उसके बेहतर ईलाज के लिए तत्काल 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद की और जरूरत पड़ी तो आगे भी मदद जारी रहेगी।
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट