पटना: जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। रविवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सूचना मिलने के बाद पप्पू यादव शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे थे। वे सुशांत के पिता केके सिंह के राजीवनगर, रोड नंबर 6 स्थित निजी आवास पर पहुंचे और ढांढ़स बंधाया। सुशांत की मौत पर दुःख प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि सुशांत बिहार के गौरव थे। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से कम समय में बड़ी उपलब्धि हासिल की। वे आत्महत्या नहीं कर सकते हैं। सरकार उनकी मौत की सीबीआई जांच कराए।