द एचडी न्यूज डेस्क : जन अधिकार पार्टी (जाप) के सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव आज थोड़ी देर पहले पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे. उन्होंने वहां पर ग्रामीण चिकित्सक के आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने उनकी मांगों का समर्थन किया. साथ ही उन्होंने ग्रामीण डाक्टरों को ग्राम देवता का नाम दिया.
पप्पू यादव ने कहा कि आपके समर्थन में हम पूरी तरह से खड़े रहेंगे. साथ ही जो आपकी मांग है उसे दिलवाकर रहेंगे. धरनास्थल पर एकेएफ बिहार ग्रामीण चिकित्सक मंच की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ग्रामीण चिकित्सक बिहार के रोहतास जिला के हैं. उन लोगों का कहना है कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हमलोग महाधरना करके विधानसभा मार्च करेंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट