पटना सिटी : केंद्र सरकार के कृषि कानून को लेकर पूरे देश भर में आंदोलन चल रहा है. वहीं बिहार की राजधानी पटना में पिछले 16 तारीख से जाप प्रमुख व पूर्व सांसद पप्पू यादव किसानों के लिए कृषि बिल वापस लेने के लिए धरने पर बैठे हुए थे. आज किसान न्याय मार्च पटना के राजभवन के लिए निकलना था लेकिन जिला प्रशाशन की टीम ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया. अब पप्पू यादव के कार्यकर्ता सड़क पर ही खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे है. वो राजभवन की ओर जाना चाह रहे थे जिसे पुलिसबल ने रोका तो हंगामा हो गया. पप्पू यादव बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए और लेट गए.
आपको बता दें कि जाप प्रमुख पप्पू यादव सड़कों पर गिर गए. पुलिस ने जाप कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया. साथ ही वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. साथ ही महिला कार्यकर्ता को भी पुलिस खींच कर ले जाने लगी. धरनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. धरनास्थल पर जाप कार्यकर्ता के अलावा भारी संख्या में पुलिस भी मौजूद है. पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक आगे बढ़ने पर उतारू थे. पुलिस को उन्हें रोकने के लिए लाठियां चलानी पड़ीं. थोड़ी देर के लिए भगदड़ की स्थिति हो गई. आगे बढ़कर रहे समर्थकों को पुलिस ने किसी तरह रोका. महिला कार्यकर्ताओं को महिला पुलिस ने रास्ते से हटाया. इस मार्च में कुछ लोग ट्रैक्टर से भी आए थे.

वहीं पूर्व सांसद पप्पू यादव अपने कार्यकर्ताओं को समझाते हुए भी देखे जा रहे हैं. जिला प्रशासन की टीम से वो लगातार जाने देने के लिए बात भी कर रहे है. लेकिन पटना सिटी एसडीएम ने कोविड-19 का हवाला देकर यह मार्च अवैध घोसित कर दिया. उन्होंने कहा कि इसका कोई भी परमिशन नहीं है. अब देखना यह है कि क्या यह मार्च राजभवन जा पाती है या नहीं.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट