खगड़िया: जन अधिकार पार्टी (लो०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जाप कार्यालय खगड़िया में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार को बिहार की जनता से कोई मतलब नहीं है।कैसे बिहार में चुनाव कराकर फिर से जाति पार्टी के नाम पर सत्ता में कैसे आया जाय उसके जुगाड़ में लगे हुए हैं।
चुनाव के कारण बिहार सरकार ने कोरोना जाँच बन्द कर दिया ताकि पोजेटिव केश पता नहीं चल सके और चुनाव करा सकें। जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर मे कोरोना पोजेटिव केश निकल गया उनकी भतीजी और कई गार्ड संक्रमित हो गए एवं बीजेपी कार्यालय में सैकड़ों लोग संक्रमित हो गए तब फिर इनको कोरोना जाँच नज़र आया।
अभी हजारों लोग बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं कई बाँध टूट गए हैं लोग घर से बेघर हो गए हैं सत्ता और विपक्ष के कोई विधायक और सांसद उनका हाल जानने तक नहीं गए हैं। उनको लगता है कि जाति और पार्टी के बल पर पुनः जीत ही जायेगें तो क्या जरूरी है अभी परेशानी मोल लेने का।लेकिन इस बार जनता सबक सिखायेगी। तो वहीं प्रेस कान्फ्रेंस में जाप किसान प्रकोष्ट के प्रेदश अध्यक्ष सह पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव,युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, जाप जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव,नगर पार्षद दीपक चंद्रवंशी, रणवीर कुमार,शिवराज यादव,पंचायत समिति सदस्य चंदन पासवान, युवा शक्ति जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, छात्र परिषद के प्रदेश सचिव सुमित कुमार,जाप किसान प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया, एससी एसटी जिलाध्यक्ष किशोर दास, अधिवक्ता प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष रंजीत रंजन,छात्र परिषद जिलाध्यक्ष रौशन कुमार,जाप नेता अनिल साह, संजय सिंह,श्रीकांत पौद्दार, कुंजबिहारी पासवान, संजय यादव,जवाहर यादव,कविरंजन कुमार,मनीष कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।