पटना : बिहार चुनाव के बाद पहली बार जन अधिकार पार्टी (जाप) के अध्यक्ष पप्पू यादव मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान कल होने वाले भारत बंद को पप्पू यादव ने समर्थन दिया और कहा कि किसान बिल के खिलाफ सबसे पहली लड़ाई जन अधिकार पार्टी ने शुरुआत की थी. जिस वक्त भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जाप के पूर्व एमएलए से मारपीट की थी.

इसके साथ ही पप्पू यादव ने 16 तारीख से महाधरना का भी ऐलान आज कर दिया. 23 तारीख से यात्रा भी निकालने की घोषणा आज उन्होंने कर दी. बहरहाल, किसान बिल के खिलाफ मंगलवार को भारत बंद है. इसको लेकर विपक्षी पार्टियां किसानों का समर्थन कर रही है.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट