द एचडी न्यूज डेस्क : पूर्व सांसद और जाप प्रमुख पप्पू यादव ने एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की बातों को खुलकर सपोर्ट किया है. पप्पू यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी ने जो कुछ कहा है बिल्कुल सही कहा है. पप्पू ने कहा कि कोर्ट ने साफ कहा है बड़े लोगों की नेताओं की और शराब माफियाओं की संपत्ति जांच नहीं होती है. सिर्फ गरीब लोगों को जेल भेजा जा रहा है, एक भी माफिया जेल नहीं गए.
विशेष राज्य के दर्जा की मांग को लेकर पप्पू यादव ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि 16 साल से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कार कुर्सी पर बैठे हुए हैं. परंतु फिर भी इनके मांग को नकार दिया जाता है. पप्पू यादव नीतीश कुमार पर सर्च करते रहते हैं. नीतीश कुमार को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. नीतीश कुमार सिर्फ सत्ता की लालच में बार-बार अपना अपमान करवाते हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट