द एचडी न्यूज डेस्क : कृषि कानून बिल वापस लेने पर जाप प्रमुख व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि पहले आतंकवादी कहा, उग्रवादी कहा और अब बिल वापस ले लिया. सत्ता की हनक की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे निर्णय लेते हैं. पप्पू ने कहा कि पीएम मोदी समझने में गलती कर दिया. नफरत के आधार पर अपना सिक्का चलाएंगे.
शराबबंदी पर पप्पू यादव ने कहा कि निर्णय लेने से पहले मंत्रिमंडल को बर्खास्त करना चाहिए. मैराथन बैठक परसेंटेज को बढ़ाने के लिए किया गया था. पप्पू ने कहा अब प्रभारी मंत्री जिले में दौरा करने जाएंगे. इसका मतलब जहां पहले 10 जगह बंटवारा होता था पैसों का, वहां अब 12 जगहों पर बंटवारा होगा. पप्पू ने आगे कहा कि सब मिल बैठकर खाएगा. थानेदार और चौकीदार पकड़ेगा ही नहीं क्योंकि वह डरा हुआ है कि वह सस्पेंड हो जाएगा. जब सस्पेंड होना है तो फिर क्यों पकड़ेगा. पप्पू ने कहा कि क्या केके पाठक अलाउद्दीन के चिराग हैं.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट