द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधानसभा चुनाव होने को हैं. लगातार सभी पार्टियां दनादन चुनावी रैली कर रही है. जाप प्रमुख पप्पू यादव भी बिहार में 243 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. पप्पू यादव भी अपनी पार्टी की ओर से लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं.
ऐसे ही चुनावी रैली में पप्पू यादव ने आज विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. पूर्व सांसद ने तेजस्वी की मुख्यमंत्री की उमीदवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनकी कोई सोच नहीं हो उनकी बात व्यर्थ है. उनका अपना कोई वजूद नहीं है दूसरे के नाम पर हैं. 10 लाख नौकरी देने के मामले पर कहा कि ये नौकरी लेने वाले है. इनसे पूछिए की 2015 में इन्होंने कितनी नौकरी दी थी. ऐसे ही पप्पू यादव ने तेजस्वी और सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट