द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग में आज अमीन छात्रों का धरना प्रदर्शन चल रहा है. बता दें कि अमीन छात्रों के साथ देने के लिए जाप प्रमुख पप्पू यादव भी सड़क पर उतर गए हैं. सड़कों पर भारी संख्या में छात्र प्रदर्शन करते दिखायी दे रहे हैं. छात्रों का कहना है कि बिहार सरकार से मांग है कि नौकरी नहीं तो कुछ नहीं.
आपको बता दें कि अमीन अभ्यर्थी एक बार फिर से सड़कों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. छात्र-छात्राओं का कहना है कि हमें भीख नहीं, नौकरी चाहिए. सरकार हमें जल्द से जल्द नौकरी दें. छात्र ने बताया कि कुछ छात्र तो आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए हैं. हम अपने गार्जियन को क्या जवाब देंगे, अभी तक हमें नौकरी नहीं मिली है.
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि इतनी मेहनत से हमने पढ़ाई-लिखाई करके परीक्षा पास की थी. वहीं भूमि सुधार मंत्री के बारे में जब हमने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मंत्री तो गायब है. जब जाते हैं मिलने तो लोग कह देते है कि नहीं है. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव से भी मुलाकात हुई. छात्रों को कहना है कि सरकार की तरफ से हमें कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया. जिसके बाद पप्पू यादव भी सरकार के प्रति काफी नाराज दिखे.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट