द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के लिए होली पर्व बहुत ही खास है. हर कोई होली में अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं. ऐसे बता दें कि बिहार में शराबबंदी है. होली को देखते हुए बिहार सहित पटना की पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. बिहार सरकार की तरफ से पुलिस प्रशासन को कई कड़े निर्देश जारी कर दिए हैं. होली में कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए पुलिस महकमे को अलर्ट पर रखा गया है.
इस बीच पटना जिलाअधिकारी डॉ. चंद्रशेशर सिंह ने 20 अपाचे गाड़ी के साथ एलटीएफ टीम को रवाना किया है. पटना के गलियों में सड़कों पर शराब कारोबारियों से निपटने के लिए पटना पुलिस को एसटीएफ टीम को अपाचे गाड़ी को हरी झंडी दिखायी. डीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने मद्य निषेध उत्पाद विभाग, पटना सहायक आयुक्त किशोर प्रसाद सिंह और पटना ट्रैफिक एसपी अनिल कुमार ने रवाना किया है.
आपको बता दें कि पटना पुलिस ने एलटीएफ टीम को रवाना कर शराब कारोबारी शराबियों को पकड़ेगी. साथ ही उसे जेल भी पहुंचाएगी. जिससे शराब कारोबारियों पर लगाम लगेगी. उसमें भय व्याप्त होगा. वहीं पटना डीएम ने कहा कि आज एलटीएफ टीम के 20 गाड़ियों को एक साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और बढ़ा दिया जाएगा.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट