द एचडी न्यूज डेस्क : दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी का आज 46वां जन्मदिन हैं. उनके चाहने वाले फैंस हर तरफ से उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. पंकज त्रिपाठी का नाम अब बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में शुमार है. उन्होंने हर किरदार से दर्शकों के दिल में अलग पहचान बनाई और अपने अभिनय से बॉलीवुड पर कब्जा किया. लेकिन इस सफलता की सीढ़ी चढ़ने से पहले उन्होंने काफी मुश्किलों का सामना किया है. तो चलिए आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनकी स्ट्रगल लाइफ के बारे मे जानते हैं…
पंकज त्रिपाठी का जन्म बिहार के गोपालगंज जिले के छोटे से गांव में हुआ. पकंज के माता-पिता किसान परिवार से हैं. पकंज ने शुरूआती पढ़ाई पटना से की है. उन्होंने कॉलेज के दिनों से पटना के थिएटर में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. उसके बाद उन्होंने अभिनय का प्रशिक्षण लेने के लिए नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में दाखिला ले लिया.

पंकज त्रिपाठी को शुरू से ही अभिनय को शौक था जब वो पटना यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे तब भी नाटकों में हिस्सा लिया करते थे. पटना से उन्होंने होटल मेनेजमेंट में डिग्री भी हासिल की जिसके बाद उन्होंने दो साल तक एक होटल में कुक का काम किया. लेकिन एक्टिंग का शौक उन्हें मुंबई की ओर खींच कर ले गया. साल 2004 में पंकज अपनी पत्नी के साथ सिर्फ 46 हजार रुपए लेकर मुंबई आ गए. जिसके बाद उनका बॉलीवुड में उनका स्ट्रगल शुरु हो गया.

पंकज त्रिपाठी ने एक बार सोशल मीडिया के जरिए स्ट्रगल के दिनों का दिलचस्प वाकया शेयर किया. उन्होंने बताया कि ‘जब वो स्ट्रगल कर रहे थे तो उस समय मेल का उतना चलन नहीं था. फोटो देखने के बाद ही ऑडिशन के लिए बुलाया जाता था. उस वक्त का कास्टिंग डायरेक्टर भी नहीं हुआ करते थे. काम मांगने के लिए यूनिट से जुड़े लोगों से संपर्क करना पड़ता था. काफी कोशिश करने के बाद भी जब उन्हें काम नहीं मिला तो उन्होंने काम पाने के लिए प्रोडक्शन हाउस में ये जाकर कहना शुरू कर दिया कि मुझे ईश्वर ने भेजा है. इससे उनकी अंदर एंट्री तो हो जाती थी लेकिन अंदर जब उनसे ईश्वर के बारे में पूछा जाता को वो ऊपर आसमान की ओर इशारा कर देते. इस पर कई लोग तो बिगड़ जाते थे लेकिन कई लोगों को उनके सेंस ऑफ ह्यूमर पर हंसी आ जाती थी.’

अब वो अपनी जिंदगी के सबसे ऊंचे मुकाम पर हैं. उन्होंने 2019 में ही मुंबई के पॉश इलाके मड आयलैंड में एक बड़ा सा घर खरीदा है. इस घर की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं. लेकिन आज भी वो छुट्टियों में अपने गांव जाते हैं और फैंस को अपने बचपन के बिताए गए गलियों के दर्शन करवाते हैं.

पंकज हमेशा अपने इंटरव्यू में अपनी पत्नी मृदुला का जिक्र किया करते हैं. पंकज और मृदुला ने साल 2004 में शादी की थी. पंकज त्रिपाठी अक्सर अपनी सफलता का श्रेय अपनी पत्नी को देते हैं. उनका मानना है कि उनकी पत्नी का उनके सफलता में अहम योगदान रहा है. मुश्किल के दौर में हर कदम पर उनका साथ दिया.

पकंज त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2004 में अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला स्टारर फिल्म ‘रन’ से की थी. इस फिल्म में उनका बहुत छोटा सा रोल था. उन्होंने इस फिल्म में चोर की भूमिका अदा की थी. इसके बाद तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. पंकज त्रिपाठी ‘फुकरे रिटर्न्स’, ‘लुक्का छिपी’, ‘बरेली की बर्फी’ और ‘सुपर 30’ ‘स्त्री’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
पंकज को फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज से अलग पहचान मिली. पंकज त्रिपाठी ने सेक्रेड गेम्स और कई वेबसीरीज भी की हैं. जिसके बाद वो काफी फेमस हो गए.

उनकी आखिरी बार फिल्म ‘मिमी’ था. जिसे दर्शकों की खूब सराहना मिली है. पंकज की आने वाली फिल्म ‘शकीला’ 25 दिसंबर 2020 को रिलीज़ हो रही है.
