JHARKHAND : किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक पंकज महतो ने सीघे तौर पर सीपी चौधरी जमकर निशाना साधते हुए कहा ,रामगढ़ में सीएनटी एक्ट का उल्लघंन कर बड़े पैमाने पर जमीन की हेरफारी की गई है.
उन्होनें गिरिडीह के वर्तमान सांसद सीपी चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ,झारखंड सरकार में भू राजस्व मंत्री रहते हुए उन्होनें अवैध तरीके से अकूत जमीन अपने और अपने रिश्तेदारों के नाम से कब्जा लिया, राज्य सरकार इन सभी मामलों का जांच करे.
झारखंड से रंजीत कुमार की रिपोर्ट