द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में रविवार की रात भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर स्थित उपाध्याय लेन में प्लास्टिक के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई. वहीं घटना की सूचना मिलने मौके पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि दमकल की गाड़ियां काफी लेट से पहुंची.
स्थानीयों ने बताया कि उनलोगों ने खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका. बताया जा रहा है कि संकरी गली होने की वजह से दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा है. मकान में मौजूद लोगों ने भागकर अपना जान बचायी. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.
हालांकि, आग से गोदाम में रखा लाखों का माल जल गया. शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. आग कैसे लगी पुलिस इसकी छानबीन कर रही है. दमकल अधिकारी ने बताया गया है कि लोहानीपुर स्थित उपाध्याय लेन में कारोबारी नारायण अग्रवाल का चार मंजिला मकान है. उनकी चूड़ी मार्केट में प्लास्टिक के सामान की दुकान है.
बता दें कि करीब एक साल पहले बने मकान के भूतल पर कारोबारी ने गोदाम ने गोदाम बना रखा. गोदाम में प्लास्टिक का सामान भरा था. उस गोदाम में रविवार की शाम करीब साढ़े छह बजे अचानक आग लग गई. प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग तेजी से फैली. गोदाम धू-धू कर जलने लगा. थोड़ी देर में आग से ऊंची लपटें निकलगने लगी. पूरा इलाका धुएं से भर गया और पड़ोस के लोग दहशत में आ गए.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट