BHAGALPUR: भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के पांचू जर्रा पट्टी लेन में जोरदार धमाके के साथ तेज आवाज सुनाई पड़ी। तेज धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मोजाहिदपुर थाना और बबरगंज थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है । धमाका इलाके के निवासी मो. साहेब के घर से सटे कचड़े वाले हिस्से में हुई। लोगों ने बताया कि बम धमाका करीब एक किलोमीटर की दूरी तक सुनाई दी।
वहीं मामले को लेकर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की करीब 3 बजे मोजाहिदपुर काजीचक जर्रापट्टी इलाके में बम ब्लास्ट की सूचना मीडिया के माध्यम से मिली। मौके पर मोजाहिदपुर थाना पुलिस के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटनास्थल पर किसी तरह का अवशेष नहीं मिला है।
जिन दो एमरोजिया और मुस्तकीमिया नामक बदमाश के घायल होने की बात हो रही, उसमे मुस्तकिमिया की मृत्यु काफी पहले हो चुकी है, एमरोजिया नाम का कोई व्यक्ति मोहल्ले या आस पास नहीं रहता है।
FSL की टीम के द्वारा भी जांच की गई है। किसी भी किसी प्रकार का अवशेष नहीं पाया गया है। डॉग स्क्वायड की टीम की भी मदद ली गई। ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई की गई है। जिला प्रशासन जांच में जुट गई है।
भागलपुर से अजीत कुमार की रिपोर्ट