PATNA CITY: प्रेम प्रसंग में एक युवक को ईट पत्थर से प्रहार कर अधमरा कर दिया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए आनन-फानन में श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल ले जाया गया। मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र की है। घायल युवक घायल युवक की पहचान नालंदा जिला के नगरनौसा निवासी राकेश पांडे का 30 वर्षीय बेटा सूरज कुमार पांडे के रूप में हुई है। सूरज पांडे सदरगली में किराए के मकान में अकेले रहता है और वह घर-घर जाकर पूजा पाठ का कार्य कर अपना जीवन गुजर बसर करता है।
घटना के संबंध में घायल सूरज पांडे ने बताया कि हम काली मंदिर के पीछे राजा यादव के मकान में किराए पर रूम लेकर रहते है। मेरे मकान मालकिन ने हमें बोली कि बेटा मेरा बहुत तबियत खराब है, पैसा का जरूरत है। जिसके बाद हम मकान मालकिन को किराये का पैसा देने गए थे। पैसा देकर लौट ही रहे थे। तभी तीनों भाई कुंदन कुमार महतो, सन्नी कुमार उर्फ पुट्टू महतो, छोटू कुमार उर्फ चूहा महतो ने हमें देख लिया और हमें पकड़ कर काली स्थान से घसीट कर बाबा स्थान के नीचें कादो-कीचड़ के दलदल में घुसाकर बड़ा बड़ा पत्थर पटक मारा है।
पुलिस की गश्ती दल को आते देख आरोपित मौके पर से भाग गया। जिसके बाद अरुण कुमार और उनकी टीम घायल सूरज पांडेय को इलाज कराने के लिए आनन-फानन में श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज करवाया।
घायल युवक ने घटना का मूल कारण प्रेम प्रसंग बताया है। उसने बताया कि छह महीना पहले से ही उनकी बहन शीतल कुमारी हमसे प्यार करती है और दो महीना के लिए हमारे साथ भाग कर नगरनौसा रहने चली गई थी। जिसके बाद मेरी प्रेमिका की तीनों भाईयों ने उसे मेरे नगरनौसा से जबरदस्ती पकड़ पटना लाया और उसको दूसरे लड़का से शादी करवा दिया। इसी बात को लेकर मेरी प्रेमिका के तीनों भाइयों ने साजिश के तहत प्लान कर हमें मारना चाहते थे।
एसआई अरुण कुमार ने बताया कि खाजेकलां घाट के गंगा नदी के किनारे हम गश्ती कर रहे थे। इसी दरमियान तीन लोग सूरज पांडे के साथ मारपीट कर रहे थे पुलिस को आते देख आरोपित भाग गए। वही घायल के बयान पर आरोपितों की पहचान कर ली गई है। जबकि दो आरोपी को पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट