द एचडी न्यूज डेस्क : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 53वीं पुण्यतिथि आज मनाई जा रही है. बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भी मनायी गई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित कई मंत्रियों और नेताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के मंत्रिमंडल पर दिए गए बयान पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि मंत्री बनने का हर किसी की इच्छा और आकांक्षा होती है. मगर मंत्री बनना किसी एक ही को होता है. हम लोग सब एक हैं एक ही परिवार के हैं. परिवार में भी थोड़ा मोड़ा इधर-उधर होता है. इसी में मिलाजुला कर चलना पड़ता है.
कोरोना जांच में गड़बड़ी के मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का ने कहा कि मुझे इस तरह की मामले की कोई जानकारी नहीं है. बिहार में अच्छे तरीके से पूरी सतर्कता के साथ कार्य किया जा रहा है. सिविल सर्जन अपने स्तर से मॉनिटरिंग कर इसकी जांच करवा रहे हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट